चेहरे पर मुस्कान हो - कालिका प्रसाद

हे मां शारदे ऐसी कृपा करो,
विश्व में हर ओर स्नेह सौहार्द हो,
हर हृदय में बस प्रेम ही प्रेम हो
मां हर चेहरे पर मुस्कान हो।
मधुमास के रंग से धरती रंगे,
विश्व बंधुत्व का भाव दिल में जगे,
हर हृदय में प्रेम की रसधार बहे,
मां हर चेहरे पर मुस्कान हो।
शुचि अपनत्व का भी भाव सबमें हो,
हर ओर ममता, करुणा, स्नेह हो,
भय शोक का कहीं भी नाम न हो,
मां हर चेहरे पर मुस्कान हो।
इस धरा पर प्रेम की बहार हो,
हर डाल पर नव कलियां खिलें,
हर मनुज में दया स्नेह भरपूर हो,
मां हर चेहरे पर मुस्कान हो।
मां शारदे ऐसी करुणा बरसाओं,
हम सब के हृदय में प्रेम,सुमिति हो,
ये धरा पुष्प सी मुस्कराने लगे
मां हर चेहरे पर मुस्कान हो।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड