सोशल मीडिया - सुनील गुप्ता
Jul 12, 2024, 22:45 IST

"सो" ,सोसायटी
में बढ़ रहा दिनोंदिन
अब, 'सोशल मीडिया',के प्रति लगाव |
साथ ही कम हो रहा मुलाक़ातों का दौर...,
और अद्यतन जानकारी के प्रति बढ़ा झुकाव |
"श", शग्ल
शौक मनबहलाव व्यस्तता का
है सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया |
ग्रुपचैट विचारों के आदान प्रादान करने का.,
बना संचार माध्यम का ये पसंदीदा जरिया |
"ल", लालायित
दिखते हैं सभी लोग
और लगे अपने मोबाइल पे करने चैट |
मिनटों में ख़बर फैलते देर ना यहाँ लगती...,
लोग उलझे हैं चाहें ख़बर हो अच्छी या हेट |
"सोशल मीडिया", सोशल मीडिया
है एक अपरंपरागत मीडिया रुप
जो है डिजिटल तकनीक इंटरनेट से कनेक्ट |
इसमें होती हैं सभी आभासी परिचर्चाएं,
लगता सच में हो रही हो सामने वाले से भेंट |
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान