गीत (परदेसी) - झरना माथुर 

pic

दूर देश में ओ रहने वाले, 
अब तो आजा ओ मेरे राजा।
रस्ता देखे नैना मेरे,
अब ना तड़पा अब तो आ जा।

चंदा तू परदेस में जाना, 
संदेशा ये देके आना,
बिन साजन के जीवन सूना,
हर पल सूना,अब तो आ जा।
दूर देश में ओ रहने वाले, 
अब तो आजा ओ मेरे राजा।

बिरहा की मारी ये रैना,
ताना मारे भाभी बहना,
कैसे रोकू काजल बहना,
मेरे सजना अब तो आ जा।
दूर देश मे ओ रहने वाले,
अब तो आजा ओ मेरे  राजा।

तुझसे मेरा है सवरना,
तेरी चाहत मेरा गहना,
प्रेम चूनर मुझको पहना जा,
संग में रंग जा, अब तो आ जा।
दूर देश में ओ रहने वाले,
अब तो आजा ओ मेरे राजा।
- झरना माथुर, देहरादून , उत्तराखंड
 

Share this story