गीत - मधु शुक्ला
Sun, 19 Feb 2023

महा शिवरात्रि आई है,
नमः शिव गुनगुनाई है।
शिवालय भर गये सारे,
लगाते भक्त जयकारे।
दिखे शिव प्रेम आनन पर,
जिन्हें विश्वास पूजन पर।
नमन की रीत भाई है..... ।
करेंगे आरती सब जन,
प्रफुल्लित हैं सभी के मन।
सकल संताप शिव हरते,
सभी की झोलियाँ भरते।
हृदय श्रद्धा समाई है..... ।
महाशिवरात्रि व्रत पावन,
बसाये भक्ति मन आँगन।
शिवम् मय शक्ति से परिचय,
बनाये सत्य को निर्भय।
ग्रहण करना भलाई है........ ।
— मधु शुक्ला,सतना, मध्यप्रदेश