गौरैया - सुनील गुप्ता

 
pic

गौरैया गाती आती थी नित सवेरे

करती थी बातें ख़ूब दिनभर  !

तिनका-तिनका एक जोड़ करके.....,

बनाती थी नीड़ प्यारा और सुंदर !! 1 !!

था उसका फुदकना, चीं-चीं करना

जीवन को जीवंत था बनाना  !

बैठे उसको यूं ही देखते रहना......,

था जीवन प्रश्नों का मानों सुलझना !! 2 !!

सारा बचपन उन संग बीत गया

पर, उनकी कहानी खत्म ना हुई  !

वो छोड़ ना जानें, कहां चलीं गयी....,

पूरी दुनिया गुमसुम सी हो गई !! 3 !!

थी उनसे जीवन में चहल-पहल

गूंजा करता था पूरा घर आँगन  !

अब जबसे बनी हैं अट्टालिकाएं...,

सूना है घर का कानन उपवन !! 4 !!

वह शाम ढले जब नीड़ में लौटें

चहचाहट से घर को भर देती  !

फ़िर सुबह उठती थी गुनगुनाती..,

जीवन को आनंद से भर देती !! 5 !!

अब ना बची हैं ये 'गौरैया'

और ना ही बचा है पर्यावरण  !

दिल की सूनी हुयी सारी बगिया....,

बदल गया जीव जंतुओं का आचरण!! 6 !!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Share this story