सफल राजनीतिज्ञ कहलाय - हरी राम
Updated: May 10, 2023, 19:57 IST

बात का बतंगड़ बना ले जो,
और बात को ले खूब बढ़ाया।
लोकतंत्र के इस भीड़ तंत्र में,
सफल राजनीतिज्ञ कहलाय।
सत्ता एकमात्र उद्देश्य है,
निष्ठा और सिद्धांत बेकार।
कुर्सी के लोलुप लोग सामने ,
दल को लात रहे हैं मार ।
टिकट मिलें न जेहि लोग को,
भाग रहे जस बैल तुराय।
दूसरे दल वाले लपक रहे,
तुरंत गमछा रहे शीश धराय ।
जन की बातें तब तक हैं,
जब तक मत जन के हाथ।
जन ने मत को जब दे दिया,
मत वाला न पहचाने माथ।
किसको चिंता जन मन की,
सब अपने मन की रहे बताय ।
जो औरों के भी मन की सुने,
देश में राम राज्य आ जाय।।
- हरी राम यादव, अयोध्या, उत्तर प्रदेश
फोन - 7087815074