रुके नहीं झुके नहीं आगे बढ़े - सुनील गुप्ता

 
pic

रुकें नहीं 
कभी झुकें नहीं,
सतत आगे बढ़ते रहें  !
सदैव धैर्य अपना, बनाए रखें....,
और लक्ष्यों पे निगाहें जमाते चलें !!1!!

झुकें नहीं 
कभी डरें नहीं,
विश्वास अटल बनाए रखें  !
सदैव राह पकड़ के, बढ़ते चलें....,
और स्वयं में आस्था जगाए चलें !!2!!

आगे बढ़ें 
पीछे देखें नहीं,
झंझावातों से डरें नहीं  !
रुख़ के विपरीत, बढ़ते ही रहें....,
और हालातों से समझौता करें नहीं !!3!!

तैयार रहें 
वक़्त गँवाएं नहीं,
प्रत्येक क्षण सुअवसर बनें   !
बढ़ते चलें सदैव हिम्मत संग आगे....,
और मंज़िल दौड़ी आए पास हमारे !!4!!

एक लक्ष्य 
हों नेक इरादे,
चलें देखें सुनहरे सपने  !
छोड़ें न, प्रयास करना कभी....,
और करते चलें साकार सभी स्वप्न यहाँ पे!5!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान
 

Share this story