मिट जाऊंगा माटी में - सुनील गुप्ता
Updated: Aug 14, 2023, 22:57 IST
मिट जाऊंगा माटी में मैं
नाम ना तेरा मिटने दूंगा !
तेरी आन बान शान में.....,
स्वयं को मैं मिटा ख़पा दूंगा !!1!!
करता हूँ नमन मातृभूमि को
और जीता हूँ देश की खातिर !
सबसे पहले है मेरा ये देश....,
मैं मेरा परिवार है अंतिम आखिर !!2!!
देशमाटी की सौंधी महक से
महक उठे ये पूरा जीवन !
इसके जल अन्न से है पलता.....,
हरेक किसान जवान का जीवन !!3!!
हर घर-घर तिरंगा अभियान
चहुँओर भर रहा जोश उमंग आस !
हर भारतवासी के बढ़ते कदम....,
बढ़ा रहे हैं नित भारत की साख !!4!!
जन्म लिया है जिस माटी में
उस माटी से नित तिलक करुं !
और रक्षा करते जब मैं मिट जाऊं......,
तब, लिपट ध्वज़ में महाप्रयाण करुं !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान