अभी नहीं है - सुनील गुप्ता
Dec 31, 2023, 22:49 IST

अभी नहीं है
तो फिर कभी नहीं !
कल आता नहीं.....,
और ये पल है सही !!1!!
कर परवाह नहीं
बस, जी ले अभी में !
वक्त ठहरता नहीं.....,
चल समय के संग में !!2!!
जो गया बीत
उसपे दुःख ना मना !
जो रह गया बचा....,
जश्न तू उसका मना !!3!!
मुड़के ना देख
सुध आगे की ले !
और स्वयं को तराश.....,
सीख दूसरों से ले !!4!!
आसमां से ऊँचे
ख्वाबों को सजा !
और धरा से जुड़के......,
मंज़िल फतह करजा !!5!!
नभ्राट को चीरते
बढ़ता तू चल !
मोड़के हवाओं का रुख़....,
जीत ले ये पल !!6!!
आज अभी से
बदलता चल जिंदगी !
कल किसने देखा....,
बनाले जीवंत जिंदगी !!7!!
नभ्राट : काला बादल
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान