समय लिख रहा कहानी - हरी राम यादव

 
pic

साहब सब कुछ सच सच बोलिए,
मत बनिए पैसों के लिए दलाल।
समय लिख रहा कहानी आप की,
सब पाप की गिनती कर रहा काल।
सब पाप की गिनती कर रहा काल,
गाल पर पड़ेगा जब उसका थप्पड़।
तब रोओगे छाती पीट पीटकर तुम,
पद की ऐंठ उड़ेगी जैसे धुआं धक्कड़।
जो घूम रहे हैं पीछे पिछलग्गू बहुतेरे,
वह साथ छोड़ देंगे जैसे पानी की काई।
कर्मों का हिसाब जब तुम्हारे होगा,
तब काम न देगी हक मार काली कमाई।।
-, हरी राम यादव , अयोध्या , उत्तरप्रदेश  

Share this story