एडवोकेट सुरेंद्र कुमार रसबिंदु की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
Utkarshexpess.com गोरखपुर - 23 नवंबर, विश्व शांति मिशन के तत्वधान में वरिष्ठ एडवोकेट एवं कवि सुरेंद्र कुमार रसबिंदु की प्रथम पुण्यतिथि पर हुमायूंपुर उत्तरी में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी बहन वरि. कवयित्री प्रेमलता रसबिंदु द्वारा आयशा हार्ट केयर सेंटर के निदेशक डॉ. मुस्ताक अली एवं विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष अरुण ब्रह्मचारी को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा में अरुण ब्रम्हचारी ने कहा कि एडवोकेट सुरेंद्र कुमार रसबिंदु बहुत ही मिलनसार, मृदुभाषी थे और न्यायालय में अपने कार्य को बहुत ही अच्छी तरह से निपटाते थे। डॉ. मुस्ताक अली ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि उनके घर के करीब मेरा अस्पताल रहते हुए भी वह हृदय रोग के कारण ही परलोकवासी हो गए ,अगर समय से अपनी जांच कराते रहते, तो शायद उन्हें बचाया जा सकता था। डा. अली ने लोगों से आह्वन किया कि समय-समय पर अपना चिकित्सीय जांच कराते रहें और खान-पान एवं रहन-सहन में सुधार लाएं।
इस अवसर पर एक कवि गोष्ठी एवं मुशायरा का भी आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि चंद्रगुप्त प्रसाद वर्मा अकिंचन ने किया एवं संचालन जाने-माने प्रकाशक दिनेश गोरखपुरी द्वारा किया गया ।कवि गोष्ठी में दैनिक जागरण के पूर्व उप संपादक वीरेंद्र कुमार मिश्रा दीपक, प्रेमलता रासबिंदु, डा हनुमान प्रसाद चौबे, उमेश कुमार त्रिपाठी, राजाराम चौधरी, डॉ बहार गोरखपुरी, एन के त्रिपाठी, सरिता सिंह, हाजी मकबूल अहमद मंसूरी, रामसमुझ सांवरा, सुमन वर्मा, दानिक प्रसाद, राजकुमार सिंह, संगीता रसबिंदु एवं अरुण ब्रह्मचारी द्वारा रचना पाठ किया गया। अरुण ब्रह्मचारी ने पढाई "रविश न बदली जो बागवां ने तो सिर्फ कांटे उगा करेंगे,। श्रद्धांजलि देने वालों में तमाम वकील एवं अध्यापक उपस्थित थे विशेष रूप से एडवोकेट चंद्रकांत, एडवोकेट जय कृष्णा मौर्य, एडवोकेट मुकेश कुमार, एडवोकेट दिनेश कुमार, गुड्डू भाई पूर्व सभासद ,इमामुद्दीन अंसारी पूर्व सभासद ,अरविंद चौरसिया पूर्व सभासद ,दिनेश सिंह एडवोकेट ,जय कृष्ण, परमानंद पासवान एडवोकेट, अशोक कुमार आर्य एडवोकेट, करण सिंह एडवोकेट ,योगेश कुमार मौर्य एडवोकेट, प्रीति मौर्य एडवोकेट, अनीता चौरसिया एडवोकेट, आदित्य एडवोकेट, देवेंद्र कुमार एडवोकेट ,राजेश कुमार टाइपिस्ट, विशेष रसबिंदु, आरती प्रजापति, नगीना लाल प्रजापति, केतन वर्मा, आदित्य आदि तमाम लोग उपस्थित थे।