शहीदों को श्रद्धा सुमन - मधु शुक्ला
Aug 16, 2024, 23:27 IST
सुसज्जित है शहीदों से हमारे देश का आँगन,
उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करे हर नागरिक धड़कन।
विविध संस्कृति हमारे हिन्द कीमतों शोभा बढ़ातीं हैं,
सभी माटी मलें माथे वतन की मानकर चंदन।
सुरक्षा हेतु भारत की रहें तत्पर सदा सैनिक,
न भाषा,धर्म बन पाये कभी इस राह की अड़चन।
नमन अति प्रेम से करते तिरंगे को हमारे दृग,
दिखे इसमें शहीदों के महा उत्सर्ग का आनन।
सकल संसार में पाते प्रशंसा वीर भारत के,
उन्हीं के त्याग का सौरभ लुटाता हिन्द का उपवन।
— मधु शुक्ला ।सतना, मध्यप्रदेश