सविता सिंह 'मीरा' की दो पुस्तकों "मन की कही" व " गुल्लक" का हुआ लोकार्पण
utkarshexpress.com जमशेदपुर - जमशेदपुर स्थित सिंह भूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस सभागार में नगर की ख्यातिलब्ध कवयित्री सुश्री सविता सिंह 'मीरा' की दो पुस्तकों "मन की कही" ( गद्य संग्रह) तथा " गुल्लक" (काव्य संग्रह) का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ से पधारे हिन्दी साहित्य के वयोवृद्ध साहित्यकार अमरनाथ अग्रवाल उपस्थित रहे । जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा (सम्पादक - प्रभात खबर) , सुधीर मिश्रा (राँची) तथा तुलसी भवन के न्यासी मुरलीधर केडिया मंचासीन रहे ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना वसंत जमशेदपुरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्रीमती प्रतिभा प्रसाद ने प्रस्तुत किया ।