होली के रंग परिधानों के संग - उमेश कुमार साहू

 
pic

utkarshexpress.com - त्यौहार का पूरा आनंद लेना है, तो लगना चाहिए कि आपने सचमुच होली खेली है। होली में अहम भूमिका निभाते है- कपड़े, इसलिए होली के दिन कपड़े पहनने पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस दिन पहनने वाले कपड़े में यह बात याद रखनी चाहिए कि उन पर प्रिंट न बना हो और कपड़ा गहरे रंग का न हो। इस उमंग, उल्लास के सुअवसर पर हल्के रंग के कपड़ों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इस दिन पुरूष कुर्ता-पायजामा पहने तो बेहतर रहेगा, क्योंकि यह न केवल पांरपरिक है, बल्कि सस्ते होने के कारण इसे केवल होली पर ही पहना जा सकता है।
इसके अलावा टी-शर्ट एवं ट्राउजर्स भी पहने जा सकते हैं। कॉलर वाली कमीज काफी फार्मल लगती है इसलिए इस दिन इसे न पहिने तो अच्छा है।
महिलाओं के लिए साड़ी व सूट बेहतर रहता है। स्लीवलैस पोशाक व स्कर्ट्स न पहने तो अच्छा होगा। वैसे साड़ी श्रेष्ठ रहती है, क्योंकि इससे पूरे शरीर को ढ़का जा सकता है और यह पूर्ण रूप से आरामदायक भी रहती है।
होली खेलते समय हमेशा ढ़ीले कपड़े ही पहने, क्योंकि ये सूखने में अधिक समय नहीं लेते और रंगों का अधिक दुष्प्रभाव भी शरीर पर नहीं पड़ता।  (विनायक फीचर्स)

Share this story