वसुधैव कुटुंबकम् - सुनील गुप्ता
Sep 16, 2023, 22:59 IST

(एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य)
एक पृथ्वी , एक परिवार
है सभी का यहां एक भविष्य !
आओ बढ़ाएं ये पवित्र भावना.....,
बनाएं जीवन को दिव्य भव्य !!1!!
है प्रभु परमेश्वर अल्लाह सब एक
फिर आपस में कैसा ये भेदभाव !
रहें सभी यहां मिलजुल कर......,
हो आपस में विश्वास और सद्भाव !!2!!
वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से
सभी मिलकर यहां काम करें !
करें एक दूजे का मान सम्मान....,
और सबको साथ लेकर चलें !!3!!
हैं धरा अंबर सूरज चाँद तारे
हम सभी के लिए एक समान !
आओ मिल बनाएं धरा को स्वर्ग.....,
और बनें हम सभी नेक इंसान !!4!!
बनी रहे विश्व में सदैव सुख शांति
हो ऐसी हम सबकी भावनाएं पवित्र !
एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य....,
यही है सफलता का रहस्य और मंत्र !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान