मतदान - प्रतिभा जैन
May 7, 2024, 21:45 IST
हो रहे हैं मतदान
मन से दान कहा है
देश की सरकार का लोकतंत्र महान है
छल कपट द्वार खड़ा है।
पांच साल का खाना पीना
फ्री संग ऐश-ओ-आराम पड़ा है
विदेश की यात्रा का लाइसेंस आजीवन मिला है
- प्रतिभा जैन, उज्जैन, मध्य प्रदेश