हम भारतवासी करें हिंदी में सब काम - डा० नीलिमा मिश्रा 

 
pic

utkarsahexpress.com प्रयागराज- अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्यमंच, प्रयागराज इकाई के तत्वाधान में मासिक गोष्ठी हिंदी-दिवस के रूप में  पूरे जोश के साथ  गूगल मीट के माध्यम से मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू पांडेय’महक’ जौनपुरी और विशिष्ट अतिथि डा० नीलिमा मिश्रा रहीं। प्रयागराज इकाई की अध्यक्ष, ऋतंधरा मिश्रा ने कार्यक्रम का संयोजन और रेनू मिश्रा महामंत्री ने शानदार संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेनू मिश्रा की माँ सरस्वती की वंदना ‘माँ शारदे वरदान दो, के साथ किया। डा० नीलिमा मिश्रा ने ‘हम भारतवासी करें हिंदी में सब काम’ कविता पढ़कर वाह वाही लूटीं, डा० रश्मि शुक्ला ने ‘हिंदी मेरा संसार हो तुम’ गीत गाया, जया मोहन ने बुंदेलखंड की कजरी की शानदार प्रस्तुति दी।मंजू पांडेय ने घनाक्षरी का सुंदर वाचन किया, ’ऋतन्धरा मिश्रा ने ‘हिंदी का सम्मान सभी को करना है’ सुनाकर तालियाँ बटोरीं।
डा० कुमकुम शुक्ला ने ‘आओ-आओ हिंद वासियों हिंदी का सम्मान करें’ सुनाकर  वातावरण हिंदीमय कर दिया। श्रीमती मीरा सिन्हा, संगीता कनौजिया, स्नेहा उपाध्याय, जगदीश कौर, उमा मिश्रा, डा० स्नेह सुधा, डा० सुमन बाला, सिम्पल काव्यधारा,ने एक से एक बढ़कर रचनाएँ प्रस्तुत कीं। धन्यवाद ज्ञापन प्रयागराज इकाई की उपाध्यक्ष उर्वशी उपाध्याय ने करके कार्यक्रम को सफल बनाया । -(डा० नीलिमा मिश्रा महामंत्री,महिला काव्यमंच पूर्वी उ० प्र० ने प्रयागराज से भेजा)

Share this story