सड़कों पर क्यों सैनिक ? - हरी राम 

 
pic

देश का सैनिक हो सड़कों पर,
    इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं।
जो सीमा पर दिए जवानी,
   बुढ़ापे में सत्ता क्यों साथ नहीं।

अपना हक ही तो मांग रहे हैं,
   नहीं मांग रहे हैं कोई जागीर।
जो हर मुश्किल में खड़े देश संग,
  उनके संग सत्ता क्यों बेपीर।

न मौसम करता भेदभाव,
   न गोली करे रैंक विचार ।
तब एम एस पी की नीति में,
   घट बढ़ का क्यों व्यवहार।

सैनिक सैनिक में अंतर करना,
   यह है न्याय की बात नहीं ।
हर सुविधा सबको मिले बराबर,
  सेवा के बाद कोई पांति नहीं।।
- हरी राम यादव, अयोध्या, उत्तर प्रदेश 

Share this story