बैंकों में निकली है 6035 रिक्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Utkarshexpress.com- लंबे समय से बैंकिंग क्षेत्र की तैयारी कर रहे और भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने भारत में विभिन्न बैंकों के अंतर्गत क्लर्क के लिए 6035 पदों भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है, जहाँ आप विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों जैसे बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक आदि में नौकरी पाने का सपना साकार कर सकते हैं।सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आप आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट यानी ibps.in के माध्यम से 21 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।IBPS क्लर्क 2022 अधिसूचना से संबधित शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, पात्रता मानदंड सहित अन्य जानकारी यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क 2022 महत्वपूर्ण तिथियां - :
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 01 जुलाई 2022, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जुलाई 2022, प्रारंभिक परीक्षा तिथि- 28 अगस्त, 03 सितंबर और 04 सितंबर 2022