हिन्दी गौरव संस्था द्वारा चेन्नई में सम्मान समारोह एवं सह कवि सम्मेलन का आयोजन

 
pic

utkarshexpress.com चेन्नई / पिण्डवाड़ा (राजस्थान) - हिन्दी गौरव संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार 7 जनवरी 2023 चेन्नई के डीजी वैष्णव कॉलेज सभागार में हिन्दी गौरव संस्था के द्वारा "एक सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन " का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की ओर से संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ कवि शैल भदावरी के द्वारा तीन वरिष्ठ कवि गणों ईश्वर करुण, रमेश गुप्त 'नीरद', डॉ राजलक्ष्मी कृष्णन को " हिन्दी गौरव सम्मान "तथा हिन्दी की सेवा में लगे सात सम्माननीय जनों वरिष्ठ कवि नंद सारस्वत 'स्वदेशी', वरिष्ठ कवि विजय मोहन सिंह, समाज सेवी दिनेश प्रताप सिंह, सुशील कुमार धीर,प्रशासक श्याम सुन्दर कथूरिया, अशोक कुमार मूंधड़ा और केएस संतोष बाबू और गुरुदीन वर्मा को "विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान "और आठ वरिष्ठ कवि व कवयित्रियों को "काव्य गौरव सम्मान " तथा नौ अन्य सुकवि व कवयित्रियों को "शब्द गौरव सम्मान" से सम्मानित कर संस्था ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। 
मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। तीसरे सत्र में 25 से अधिक कवि व कवयित्रियों ने काव्य पाठ पर आयोजन को गौरवान्वित किया। आयोजन के अंत में संस्था के "अध्यक्ष वरिष्ठ कवि शैल भदावरी" ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सुधीजनों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

Share this story