16 माह से लम्बित पेन्शन प्रकरण का समाधान, न्याय की जीत - धर्मेंद्र गहलोत

 
pic

Utkarshexpress.com सिरोही (राजस्थान) - राजकुमारी माथुर सेवानिवृत्त व्याख्याता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आबुरोड एवं उषा चौरसिया अध्यापिका रा०उ०मा०वि० सांतपुर-आबुरोड जिला सिरोही को 26 वर्ष के सेवा के बाद नो-अपील की प्रति के नाम 16 माह से लम्बित पेन्शन प्रकरण पर निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही ने पत्र जारी कर अविलम्ब पेन्शन प्रकरण तत्कालीन आहरण वितरण अधिकारी को भेजने के निर्देश दिये जाने पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने न्याय की जीत पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री एवं निदेशक पंचायतीराज विभाग, उप विधि परामर्शी माध्यमिक शिक्षा जयपुर एवं निदेशक पेन्शन कल्याण जयपुर का आभार व्यक्त किया।     
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक पेन्शन क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर द्वारा राजकुमारी माथुर एवं उषा चौरसिया के पेन्शन प्रकरण पर नो-अपील का आक्षेप लगाकर पेन्शन प्रकरण 16 माह से लटकाया जा रहा था। सेवानिवृत महिला अध्यापिकाऐं पेन्शन प्रकरण निस्तारण एवं नो-अपील प्राप्त करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोही, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही ने भी निदेशालय बीकानेर को पत्र लिखकर नो-अपील दिलवाने के निवेदन के बावजूद निदेशालय स्तर पर कोई कार्यवाही या नो-अपील नहीं दी जा रही थी।
राजकुमारी अध्यापिका निरन्तर कार्यरत रहते हुए तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी अध्यापिका एवं तत्पश्चात् पदोन्नत होते हुए व्याख्याता पद से सितम्बर 2021 में सेवा निवृत्त हुई। संगठन स्तर से मामला मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, निदेशक पेन्शन कल्याण जयपुर, वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित में व्यक्तिशः मिलकर कई बार ज्ञापन देने के बाद राज्य सरकार स्तर पर प्रकरण निस्तारण के निर्देश दिये जाने पर संगठन ने न्याय की जीत बताकर लम्बे समय से पीडित अध्यापिकाओं को पेन्शन प्रकरण निस्तारण में राहत मिलने पर राहत की सांस ली। अब दोनो सेवानिवृत अध्यापिकाओं का पेन्शन प्रकरण तत्कालीन आहरण वितरण अधिकारी द्वारा पेन्शन विभाग को भेजे जाने पर उप निदेशक पेन्शन विभाग जोधपुर उमेश खीवंसर ने संगठन के महामंत्री को आश्वस्त किया कि तत्काल प्रकरण निस्तारित कर पीपीओ जारी कर दिया जायेगा।

Share this story