हिन्दी गौरव संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

utkarshexpress.com पिण्डवाड़ा(राजस्थान) - संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा ने बताया कि 12 मार्च, रविवार को श्री दुर्गा मंदिर, शास्त्री नगर, दिल्ली के सभागार में, हिन्दी गौरव संस्था के द्वारा काव्य मय 'होली मिलन समारोह' को आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ राधे श्याम बंधु जी द्वारा की गई। शास्त्री नगर क्षेत्र के निगम पार्षद श्री मनोज जिन्दल जी ने मुख्य अतिथि और श्री विशम्बर वशिष्ठ ( मंडल अध्यक्ष: भाजपा) तथा सोनू जोबन ( समाज सेवी) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार वरिष्ठ कवि प्रवीण जैन प्रवीन, प्रदीप मिश्र 'अजनबी',अमर आनन्द, संजीव निगम 'अनाम', संजीव जैन 'नादान', मनोज मिश्रा 'कप्तान', तिलक राज चावला 'बेखौफ', वरिष्ठ कवयित्री डॉ पंकज चतुर्वेदी 'सृष्टि', नूतन मिश्रा, चंद्रमणि 'मणिका', अनहद अग्रवाल 'गुंजन',सीमा शर्मा 'मंजरी', सुषमा गर्ग, पूजा भारद्वाज, उर्वी ऊदल, युवा कवि अमित कुमार 'अनंत', राजकुमार प्रतापगढ़िया, शिब्बू चाहर, अनुराग शर्मा, अमित बेनाम, विनोद कुमार विनय, चैतन्य चंदन, अखिलेश भारती, सुमन सागर ज्ञानचंद गुप्ता,अतुल जैन सहित लगभग 40 कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्र 'दबंग'ने किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री शैल भदावरी ने सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया।