पीआरजी म्यूजिक कम्पनी द्वारा साहित्यकार गुरुदीन वर्मा का होली रो त्यौहार गीत रिलीज

utakrshexpress.com पिण्डवाड़ा (राजस्थान) - बारां जिले के मूल निवासी एवं सिरोही जिले में नियुक्त शिक्षक और प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा का होली पर लिखित राजस्थानी गीत" होली रो त्यौहार " राजस्थान की प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी पीआरजी द्वारा रिलीज किया गया है जिसको दर्शकों एवं श्रोताओं द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि उनके द्वारा लिखित इस होली के गीत को बॉलीवुड गायक सुखीराम मण्डा और गायिका रूचि खण्डेलवाल द्वारा बहुत ही सुरीली आवाज में गाया गया है। इस गीत पर गुजराती फिल्मों एवं राजस्थानी, गुजराती और हरियाणवी गीतों की अभिनेत्री शर्मिष्ठा मकवाना ने अभिनय किया है जिसने बालिका वधु भाग दो एवं प्रशांत गांधी की फ़िल्म में भी अभिनय किया है।
वर्मा ने कहा कि इसी पीआरजी म्यूजिक कम्पनी द्वारा पूर्व में उनके अन्य दो राजस्थानी गीत " दीज्यो दीज्यो तैं मनैं वोट " और " बजा तू ढोल " भी रिलीज किये जा चुके हैं जो प्रसिद्ध गायक सुखीराम मण्डा और प्रसिद्ध गायिका रूचि खण्डेलवाल एवं दीपशिखा जैन द्वारा गाये गए हैं।
ज्ञात हो कि प्रसिद्ध गायक सुखीराम मण्डा और गायिका रूचि खंडेलवाल की आवाज में नवरत्न सिंह रावल द्वारा लिखित " वीर तेजाजी री आरती " भी रविवार 5 मार्च को पीआरजी म्यूजिक कम्पनी द्वारा रिलीज की गई है जिसके प्रोड्यूसर डॉ सोहन चौधरी है।