कवि अशोक कुमार यादव श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से हुए सम्मानित

utkarshexpress.com गोवा - साहित्य संगम संस्थान गोवा इकाई के द्वारा प्रेम दिवस के अवसर पर प्रेम और परीक्षा विषय पर कविताएं आमंत्रित किया गया। इस इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्र, पंच परमेश्वरी अनिता निधि, सचिव, विषय प्रदाता एवं प्रवर्तक निर्मला डोंगरे और कार्यकारी अध्यक्ष लोकेन्द्र कुम्भकार हैं। इस प्रतियोगिता में मुंगेली, छत्तीसगढ़ के कवि, साहित्यकार एवं राष्ट्रीय कवि संगम इकाई के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव को श्रेष्ठ काव्य सृजन करने हेतु श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र मिलने पर संगीता यादव, सुलोचना पांडेय, भारती यादव, मुस्कान केसरी, प्रीति रानी तिवारी, रवि यादव, प्रदीप दुबे, पुरुषोत्तम यादव, बलवीर सिंह, चंदू रावत, दशरथलाल कल्याण, ओमकार बर्मन, मोहन उपाध्याय, और रामस्वरूप साहू सहित अन्य दोस्तों, परिजनों और कवियों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी।