एस.बी.एम. जैन स्कूल नालागढ़ के नन्हें मुन्नों ने गणेश चतुर्थी पर बनाए ईको फ्रेंडली गणपति बप्पा

 
pic

utkarshexpress.com  नालागढ़ (हि०प्र०)-  एसबीएम जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रांगण में  धूमधाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव संपन्न हुआ जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया   भक्ति गीतों और  भजनों पर छात्राओं ने नृत्य किया और भजन गाए । इस अवसर पर गणपति जी की प्रतिमा निर्माण प्रर्तिस्पर्धा रखी गई। विद्यार्थियों ने  मनमोहक रूपों में गणपति जी मूर्तियों का निर्माण किया।। स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रमेश जैन,सचिव कुलदीप जैन तथा प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा 'असीम 'ने विद्यार्थियों को  गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए सिद्धि और बुद्धि के देव श्री गणेशजी जी से अच्छे मार्ग पर चलने की  प्रार्थना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त स्कूल अध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा की।

Share this story