लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी एमिफोरिया-2023 में कवि सम्मेलन आयोजित
Sat, 18 Mar 2023

utkarshexpress.com लखनऊ -एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैम्पस द्वारा आयोजित कवि सम्मलेन में अनेको प्रदेशो के कवियों एवं कवित्रियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
ऑडिटोरियम मल्हौर रेलवे स्टेशन गोमती नगर, लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी में चल रहे एमिफोरिया-2023 में दूसरा दिन कवि सम्मेलन के नाम रहा, जिसमें शायर अज़हर इक़बाल, डा० नीलिमा मिश्रा, अमन अक्षर, चिराग़ शर्मा, रामायण धर द्विवेदी, हर्षित मिश्र,कोमल सिंह निडर ,चंद्रशेखर वर्मा ने काव्यपाठ किया। संकाय समन्वयक डा० संगीता बाजपेई ने कवियों को मंच पर बहुत शानदार तरीक़े से आमंत्रित किया इस मौके पर निदेशक पूजा वर्मा, डिप्टी कुलपति अनिल कुमार, डा० मंजू अग्रवाल, रवीश और तमाम विभागों के अध्यक्ष,प्रोफ़ेसर, रीडर सम्मानित गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे।