उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 14 नए मामले
Fri, 6 May 2022

उत्तराखंड में कोरोना के मामले घटने-बढ़ने का क्रम जारी है। आज शुक्रवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए, जबकि 10 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं राज्य में अब 120 सक्रिय मामले हैं।
उत्तराखंड में आज शुक्रवार को कोरोना के 14 नए मामले मिले हैं। कोरोना संक्रमण दर भी 0.81 प्रतिशत रही। अच्छी बात ये है कि 10 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
प्रदेश में फिलवक्त कोरोना के 120 सक्रिय मामले हैं। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 78 और हरिद्वार में 12, जबकि नैनीताल में सात सक्रिय मामले हैं। वहीं, दो जिलों पिथौरागढ़, और रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं हैं।