जनपद टिहरी में अवरुद्ध 30 मार्गों को आवागमन हेतु सुचारू किया गया 

 
uk

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी की समय 04 बजे की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लगातार हो रही अतिवृष्टि/भूस्खलन से जनपद में अवरुद्ध 30 मार्गों को आवागमन हेतु सुचारू कर लिया गया है। वहीं शेष अवरूद्ध मार्गों को खोलने की कार्यवाही गतिमान है। अवरूद्ध मार्गों में एक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 कोडियाल के समीप एवं मूल्यगांव के समीप अवरूद्ध है, जिसको खोलने की कार्यवाही गतिमान है तथा देर सांय खुलने की सम्भावना है। वहीं एक राज्य मार्ग 78 लक्षमोली हिसरियाखाल लामणीखाल किमी. 24 में 30 मीटर वाशआउट हुआ, जिसमंे वैकल्पिक व्यवस्था हेतु हिसरियाल-गुजेठा -जामेणी तोली मार्ग से की गई। इसके साथ ही जनपद में 28 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्यवाही गतिमान है।
जनपद टिहरी में लगातार हो रही बारिश एवं सुरक्षा के दृष्टिगत मंगलवार को तहसील प्रतापनगर राजस्व क्षेत्र सिलवालगांव ग्राम भेलुंता के 05 परिवारों के 29 लोगों को आंगनवाड़ी/ राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया। रा.प्रा.वि. छेरनामे मंे कुल 22 लोगों को शिफ्ट किया गया है, जिनमें प्रकाशलाल पुत्र मलखु परिवार के 07 व्यक्ति, मुरारीलाल पुत्र मलखु के 06 व्यक्ति, सुंदर लाल पुत्र धेलु के 07 व्यक्ति, मुरारी लाल पुत्र भोला लाल परिवार के 02 व्यक्ति शामिल हैं। जबकि आंगनबाड़ी केन्द्र में शूरवीर पुत्र चन्दूलाल परिवार के 07 व्यक्तियों को शिफ्ट किया गया है। जिला प्रशाासन द्वारा सभी शिफ्ट किये गये व्यक्तियांे की देख-रेख करने के साथ ही भोजन, दवाई, पेयजल, विद्युत, बच्चों हेतु दूध, बिस्तर, शौचालय आदि की व्यवस्था हेतु एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

Share this story