‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के दूसरे दिन कैनोई स्प्रिंट की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

 
uk

आईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में आयोजित चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के दूसरे दिन शुक्रवार को कैनोई स्प्रिंट की 1000मीटर की दूरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दूसरे दिन खेल के शुरू होने से पूर्व सांस्कृतिक दलों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
कैनोई स्प्रिंट प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत रेस 37 में चार सदस्य प्रति टीम में उड़ीसा प्रथम, अण्डमान निकोबार द्वितीय एवं मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर रहा। रेस 38 में चार सदस्य प्रति टीम में सर्विसस स्पोर्ट्स कन्ट्रोंल बोर्ड (एसएससीबी) प्रथम, केरल द्वितीय, उड़ीसा तृतीय स्थान पर,  रेस 39 में एक सदस्य प्रति टीम में मध्यप्रदेश प्रथम, मणिपुर द्वितीय, एसएससीबी तृतीय तथा उत्तराखण्ड चतुर्थ स्थान पर रहे। रेस 40 में महिलाओं की दो सदस्य प्रति टीम में मध्यप्रदेश प्रथम, हरियाणा द्वितीय, अण्डमान निकोबार तृतीय स्थान पर रहा, जबकि रेस 41 में एक सदस्य प्रति टीम में एसएससीबी प्रथम, कर्नाटक द्वितीय, पंजाब तृतीय स्थान पर रहा। रेस 42 में चार सदस्य प्रति टीम में एसएससीबी प्रथम, मध्यप्रदेश द्वितीय एवं उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहे। रेस 43 में एक सदस्य महिला प्रति टीम में मध्यप्रदेश प्रथम, हरियाण द्वितीय एवं केरल तृतीय स्थान पर रहा। रेस 44 में दो सदस्य प्रति टीम में एसएससीबी प्रथम, उड़ीसा द्वितीय एवं दिल्ली तृतीय स्थान पर रहा। रेस 45 में दो सदस्य प्रति टीम में मध्यप्रदेश प्रथम, उड़ीसा द्वितीय तथा एसएससीबी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।
इस मौके एजीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन टीएचडीसी डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अध्यक्ष भारतीय कैनोइंग और क्याकिंग एसोसियेशन प्रशांत कुशवाह, निदेशक तकनीक टीएचडीसीआईएल भूपेन्द्र गुप्ता, महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डी.के.सिंह, प्रबन्धक जन सम्पर्क मनवीर सिंह नेगी, उपप्रबन्धक जनसम्पर्क आर.डी. मंमगांई आदि मौजूद रहे।
गुरूवार को प्रथम दिन के खेल समाप्त होने के उपरान्त नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गंगा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लेजर लाइट और साउण्ड शो का आयोजन किया गया।

Share this story