रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद शाखा देहरादून के चुनाव हुए संपन्न

 
uk

utkarshexpress.com देहरादून (विनोद निराश) -  अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद शाखा देहरादून की राजेन्द्र नगर  सर्वधर्म सभा,गली न.10  में एक आम सभा सम्पन्न हुई,  जिसमें मुख्य बिन्दु नई कार्यकारिणी गठित करना था। इस सभा में बड़ी संख्या में रोहिला बन्धुओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये। आज की इस सभा में नवीन कार्यकारिणी के गठन में सर्वसम्मति से श्री प्रदीप वर्मा (रोहिला) को अध्यक्ष पद के लिए, श्री राजकुमार रोहिला (घोसी गली) सचिव पद तथा श्री विनोद रोहिला मोथरो वाला केदारपुर को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और साथ ही नव निर्वाचित सदस्यों को विधिवत शपथ ग्रहण करायी गई। 
इस अवसर पर नव निर्वाचित सदस्यों ने परिषद के संगठन को सुदृढ करने और अंशदान संग्रह करने व परिषद के लिए एक भूमि क्रय करने तथा सम्पूर्ण रोहिला समाज  संगठित कर एक मंच पर लाने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये।

Share this story