श्री केदारनाथ धाम में चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 

 
uk

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से श्री केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।
         उन्होंने अवगत कराया कि आज ( शुक्रवार को) आकस्मिक एवं ओपीडी सहित 1768( केवल ओ०पी०डी० 1482 ) श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें  (ओ०पी०डी० में 1120 पुरुष तथा  362 महिलाएं ) शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 53276  तथा केवल ओपीडी के  माध्यम 46427 से  श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें  38403 पुरुष तथा 8024 महिलाएं शामिल हैं। आज 35 यात्रियों को ऑक्सीजन  उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1432 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। 

Share this story