हडको देहरादून द्वारा 53वा स्थापना दिवस का किया आयोजन

utkarshexpress.com देहरादून- हडको देहरादून द्वारा 53वा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया । संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा इस आयोजन पर अवगत कराया गया हडको के स्थापना के 53 वर्ष 25 अप्रैल को पूरे हुए है । मुख्यालय के आयोजन के उपरांत राज्य स्तर पर भी इसका आयोजन किया गया जिसमे हडको क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी उनके परिवार, हडको की एजेंसी, एवम सहभागिता सहयोग करने वाले संस्थानों द्वारा इस आयोजन में प्रतिभागिता की गई ।
गत वर्ष हडको के स्थानीय कार्यालय द्वारा 286 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई जिसमे मुख्यतः ऊर्जा क्षेत्र की योजनाएं रही इसके अतिरिक्त सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 12 करोड़ की योजनाओं की भी स्वीकृति प्रदान की गई ।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, सिडकुल, रेरा , पीआरएसआई देहरादून, इकोग्रूप देहरादून एवम हडको द्वारा बेस्ट प्रैक्टिस अवार्ड के विजेता आर्किटेक्ट मौली मिश्र एवम सिद्धार्थ , एडवोकेट नीरज पांडे , वैल्यूर पवन गोयल, आर्किटेक्ट देवेश नैनवाल आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। हडको देहरादून के अशोक लालवानी, विवेक प्रधान शंकर चौधरी, बलराम सिंह चौहान, डी एन भट्ट, रविंद्र, प्रताप लाल आदि उपस्थित रहे ।
अधिक जानकारी हेतु - संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख, 9897813920