आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लापूर्वक मनाए जाने का निश्चय किया गया

 
uk

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 9 से 15 अगस्त तक जिले में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान हर्षोल्लापूर्वक मनाए जाने का निश्चय किया गया है। इस अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, सेल्फी,अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे अनेक कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित करने के साथ ही मिट्टी यात्रा के तहत हर पंचायत से मिट्टी लेकर कर्तव्यपथ दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम की सेल्फी फोटो लेकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिला युवा कल्याण विभाग उस मिट्टी को ब्लाक स्तर पर एकत्र कर  देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उद्यान विभाग, जिला भेषज एवम वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराए जायेंगे।
             अभियान की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक लेते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के समापन के उपलक्ष्य में देशभर में आगामी 9 से 15 अगस्त 2023 तक ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान संचालित किया जाएगा। जिले में अधिकाधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस अभियान को योजनाबद्ध एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने की अपेक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देश के प्रति समर्पण एवं शहीदों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने का यह एक बेहतर सुअवसर है, जिसमें सभी लोगों को बढ़-चढ कर भाग लेना चाहिए। इसमें जन-प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लेकर इसे जन-अभियान के रूप में संचालित किया जाय। सभी विभाग परस्पर समन्वय बनाकर अभियान से जुड़ी जिम्मेदारियों का तत्परता से संपादन सुनिश्चित करेंगे। 
            इसी तरह ब्लॉक स्तर पर भी खण्ड विकास अधिकारियों के संयोजन में समिति बनाने के निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर तक इसकी तैयारियां तत्काल शुरू कर  दी जाय। नगर निकायों में भी इसी तरह भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश देते हुए  मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों और जन-समान्य का यह प्रयास हो कि  रूद्रप्रयाग जिला इस अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस अभियान की गतिविधियों को पंचायत की माईक्रो वेबसाईट पर भी अपलोड किया जाना है।
         बैठक में जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा अखिलेश मिस्र, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत तथा वीडियो कान्फ्रेंसिंग में खंड विकास अधिकारियों एवं अनेक पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।

Share this story