"सघन मिशन इंद्रधनुष" कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई

 
uk

पिथौरागढ़ 25 जुलाई 2023- जनपद में 3 चरणों में आयोजित होने जा रहे  "सघन मिशन इंद्रधनुष" कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिशन इंद्रधनुष की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के जो बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं आवश्यक  प्रतिरक्षण टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उन सभी का टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिये। जिलाधिकारी ने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की कार्ययोजना के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने के निर्देश दिये।
    बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस हयांकी ने बताया कि जनपद में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 3 चरणों में आगामी 7 से 12 अगस्त,11 से 16 सितंबर एवं 9 से 14 अक्टूबर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं जो प्रतिरक्षण टीकाकरण से छूट गए हैं उनको चिन्हित कर उनका टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्रों एवं एएनएम के चयनित क्षेत्रों में किया जायेगा। 
      बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस हयांकी, सीएमएस जयराज नबियाल, मुख्य स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सालय डॉक्टर भागीरथी गब्र्याल, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर एनएस गुन्ज्याल, पिथौरागढ़ की संस्था अर्पण, संस्था कगास एवं संस्था हिमालय अध्ययन केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share this story