अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ
पिथौरागढ़ 09 अगस्त 2023- अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर पिथौरागढ़ स्थित नगर पालिका हाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं संघर्ष को याद किया गया। अगस्त क्रांति के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया।
वहीं इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्रराधिकारी संगठन के अध्यक्ष मनोहर खाती, मंत्री पंकज भट्ट, संरक्षक केडी भट्ट, उद्बोधक राजेश मोहन उप्रेती आदि उपस्थित थे।