डेंगू को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए 

 
uk

 डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला स्तरीय टीम एवं मजिस्ट्रेट को चिकित्सालय व लैब का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखने के लिए निर्देशित किया, जिसके अनुपालन में बीते शनिवार को एसडीएम विनोद कुमार व उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह ने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण किया। लैब पर जांच की रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने अस्पतालों में बेड की स्थिति व डेंगू मरीजों के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने यह भी जानने की कोशिश की कि कहीं पर डेंगू जांच के लिए निर्धारित रेट से ज्यादा तो नहीं वसूल किए जा रहे हैं। लेहमन अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थिति भी जानी।

अस्पताल प्रशासन ने एसडीएम  को बताया कि 30 बेड के अस्पताल को जरूरत पड़ने पर 45 तक कर देंगे। टीम ने 10 अस्पतालों की चेकिंग कर व्यवस्थाएं जांची। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने सीएचसी सहसपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share this story