खिलाड़ियों द्वारा मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया
Jul 27, 2023, 21:55 IST

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में गुरुवार को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत रा.इ.कॉ. नरेंद्रनगर के खेल मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। खिलाड़ियों द्वारा मतदान से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के नारे लगाकर मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिला कीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि इस अवसर पर स.अ. धनदेव, राजपाल सिंह राणा, सुरेंद्र कुमार, शशि तिवारी, दात्ता राम भट्ट, राजीव गौड़, सुरेश रिकी पंवार, पंकज, सूर्य प्रकाश साहित कुल 120 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया