नारी हूँ = डौली कुमारी
Dec 7, 2020, 06:40 IST
नारी हैं आज की
तोड़ दो सारी बेड़ियां,
बंधन समाज की ।
घुट-घुट के हम क्यों जिए !
नारी हैं आज की ।
पुरूषों के पैरों तले रौंदी जाऊं क्यों ?
अरे, मैं भी तो खुलकर सांस लूं,
मैं भी जीवन जिऊं ।
क्या मेरे दिल में अरमान नहीं ?
या फिर जिस्म में जान नहीं ?
कान खोलकर सुन लो दुनिया,
घर सजाने का मैं सामान नहीं ।
क्यों बनूं मैं माता सीता,
क्यों दूं अग्नि परीक्षा हरदम ?
अब ठान लिया है, डंट कर रहेंगे,
जब तक दम में है आखिरी दम ।
फुंक दिया है शंख मैंने,
घड़ी है अब शंखनाद की ।
घुट-घुटकर हमें नहीं जीना ।
नारी हैं हम आज की ।
तोड़ दो सारी बेड़ियां,
बन्धन समाज की ।
:- डौली कुमारी,
Share this story
सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 (सू.वि), मा0 सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याण...
Sat,15 Mar 2025
