वो मुझसे भी गरीब था = किरण मिश्रा
Dec 8, 2020, 06:37 IST
मैं फूल ही कुछ अजीब थी,
कभी नहीं किसी के करीब थी,
जिसे ढूँढती रही उम्र भर.,
वो नहीं मेरा, रकीब था,
मैं कहाँ किसी की नसीब थी,
किस्सा ये अजीबो-गरीब था,
वो जिसे कभी ना मिल सकी,
वो बड़ा ही खुशनसीब था ,
जो मिल के भी कभी ना मिल सका.,.
वो मुझसे भी ज्यादा गरीब था.!
= किरण मिश्रा स्वयंसिद्धा, नोएडा
Share this story
सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 (सू.वि), मा0 सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याण...
Sat,15 Mar 2025
