शरद ऋतु.= माधवी उपाध्याय
Dec 8, 2020, 05:59 IST
है शरद ऋतु का आगमन ,
फूलों की छटा है मनभावन।।
नर्म धूप तन-मन को भाये,
जैसे हो कोई अपनापन।।
उषा की स्वर्णिम किरणें जब,
बिखरी नर्म-नर्म पत्तों पर।।
ओस बूंद निखरीं ऐसे कि,
कलियां मुस्काई खिलकर।।
है शरद ऋतु का आगमन !
बहे मंद-मंद शीतल बयार।
बिछ गया धरा पर हरसिंगार।।
प्रकृति की अनुपम तरुणाई ,
अपलक सुंदरता रही निहार।।
है शरद ऋतु का आगमन !
= माधवी उपाध्याय, जमशेदपुर, झारखंड
Share this story
सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 (सू.वि), मा0 सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याण...
Sat,15 Mar 2025
