सांसो में अपना नीड़ =राजू उपाध्याय
Dec 9, 2020, 06:03 IST
मन को
मैंने समझाया है
टूटा एक
दिखा कर दर्पण..!
चुने फूल
उर उपवन से मैंने,
सदा किये
तुझपे अर्पण..!
जब यायावर
पीड़ा की नगरी
पूंछा पता
किसी ने तेरा-
तेरी सांसो में
अपना नीड़ बता कर,
लिखे प्रेम के
नये अवतरण..!
#राजू_उपाध्याय, एटा
Share this story
सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 (सू.वि), मा0 सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याण...
Sat,15 Mar 2025
