दोस्त = झरना माथुर
Dec 9, 2020, 19:40 IST
दुनियाँ की भीड़ में,
दोस्त हैं हजारों तमाम,
वो सच्चा दोस्त कहाँ से लाऊं जिसपे हो ऐतबार।
जो मुझे समझ सके,
मुझसे करे वो हर बात,
वो खरा दोस्त कहाँ से लाऊं जो कर सके इकरार।
जीवन के काँटो भरे पथ,
पर जो हो साथ,
वो गुलाब दोस्त कहाँ से लाऊं जिसपे हो अधिकार।
हँसी मजाक की,
जो बातों में हो शामिल,
वो खास दोस्त कहाँ से लाऊं जिससे हो तकरार ।
= झरना माथुर , देहरादून
Share this story
सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 (सू.वि), मा0 सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याण...
Sat,15 Mar 2025
