उत्तराखंड में आज कोरोना के मिले 500 से अधिक मरीज

 

उत्तराखंड में आज कोरोना के मिले 500 से अधिक मरीज

utkarshexpress.com देहरादून | उत्तराखंड में 07 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 78509,
आज कुल 512 नए मामले मिले , वही 71105 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1295 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 10 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 229, हरिद्वार में 60, पौड़ी में 25, नैनीताल में 53, टिहरी में 20, चमोली में 37, उधमसिंहनगर में 19, उत्तरकाशी में 19 कोरोना के नए मामले मिले है, अब तक 71105 मरीज हुए है ठीक, कोरोना संक्रमण से 1295 लोगो की मौत भी हुई है|

Share this story