उत्तराखंड में 79656 कोरोना मरीजों में ठीक हुए 71966 मरीज
Dec 9, 2020, 19:20 IST
utkarshexpress.com देहरादून | उत्तराखंड में 09 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 79656,
आज कुल 515 नए मामले मिले , वही 71966 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1320 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 13 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 171, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 56, टिहरी में 21, पिथौरागढ़ में 48, बागेश्वर में 24, चमोली में 30 उत्तरकाशी में 23 कोरोना के नए मामले मिले है |
Share this story
सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 (सू.वि), मा0 सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याण...
Sat,15 Mar 2025
