युवक ने दूसरा निकाह करने के लिए गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक

 

युवक ने दूसरा निकाह करने के लिए गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक

लक्सर । निकाह के एक साल बाद एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। इसके बाद युवक ने दूसरा निकाह करने के लिए अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  लक्सर कोतवाली के नेहंदपुर सुठारी गांव निवासी गुलिस्तां पुत्री जाफिर ने सीओ को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि उसका निकाह 14 जुलाई 2017 को लक्सर कोतवाली के ही भिक्कमपुर जीतपुर गांव निवासी हसीन पुत्र रमजानी के साथ हुआ था। निकाह में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार ही दान-दहेज दिया था, लेकिन उसके ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। उसका पति और सास, ससुर दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। उसका पति भी शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। गुलिस्तां के अनुसार, एक साल पहले उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। उस समय वह गर्भवती थी। छह माह पहले मायके में ही उसने एक बेटी को जन्म दिया। उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया। गुलिस्तां के अनुसार आठ दिन पहले उसका पति अपने एक साथी के साथ उसके घर आया और उसने उसे दूसरा निकाह करने की बात बताई। उसने पति के दूसरे निकाह का विरोध किया तो आरोपित तीन बार तलाक बोलकर वहां से चला गया। सीओ राजन सिंह ने कोतवाली पुलिस को मामले की जांचकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। जांच में प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपित हसीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share this story