पीटी परेड के दौरान जवान की हार्टअटैक से मौैत

 

पीटी परेड के दौरान जवान की हार्टअटैक से मौैत

utkarshexpress.com ऋषिकेश । दून में पीटी परेड के दौरान रायवाला के रहने वाले हवलदार पूर्ण बहादुर क्षेत्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वहीं, खबर सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष मृतक जवान के घर पंहुचे और उनके परिवार को ढांढस बंधाया।
दरअसल, आज सुबह बहादुर क्षेत्री अभ्यास कर रहे थे तभी अचानक दिल का दौरा पड़ने से वह ग्राउंड पर गिर गए। जिसके बाद जवानों ने तुरंत उनको मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनका निधन हो गया। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को आज उनके घर पहुंचाया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने उनको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।वहीं, इस दुख की घड़ी में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

Share this story

News Hub