मनोरंजन
जय श्री राम – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

राम नाम करे काम जपें इसे अविराम,
राममय जीवन हो उनको पुकारिये।
चरित श्री राम का मर्यादा के प्रतिमान का,
उनकी उपासना से जीवन सँवारिये।
सुबह हो या शाम हो कभी नहीं विराम हो,
क्रम पूजा-पाठ का कभी मत बिगाड़िये।
श्रद्धा और विश्वास से मानसिक विकास से,
इहलोक संग परलोक को सुधारिये।
– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, उत्तर प्रदेश




