समाज सेवी संस्था मानव कल्याण मंच ने शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

utkarshexpress.com देवबन्द (महताब आज़ाद) – नगर की प्रतिष्ठित व अग्रणी समाज सेवी संस्था मानव कल्याण मंच, देवबंद द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज में किया गया l कार्यक्रम में डॉ० श्री मति अंजलि पंवार प्रधानाचार्या Doon Hills Academy देवबंद , डॉ० श्रीमति वंदना जैन का० प्रधानाचार्या श्री जैन कन्या हाई स्कूल देवबंद, मौ० वजाहत शाह पूर्व अध्यापक व लेखक, समीक्षक, संजीव कुमार प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नन्हेरा, श्रीमति मीनू शर्मा इंचार्ज टीचर, The Doon valley Public School, देवबंद, श्रीमति प्रियंका अग्रवाल Co-ordinator Maples Academy देवबंद को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला चिकित्सक डॉ० आशा सनावर ने बताया कि य़ह दिन हमारे देश के महान शिक्षक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णनन की जयंती के रूप मे मनाया जाता है l उन्होंने शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा l समाजसेवी व श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज की प्रबंधक साध्वी सुश्री आशु ने शिक्षको के कार्यो बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा की एक शिक्षक दींये कि तरह खुद को जला कर विद्यार्थियों के जीवन को सुधारता है और उनका मार्गदर्शन करता है l
सम्मानित शिक्षिका डॉ अंजलि पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल पुस्तक ज्ञान तक सीमित नहीं होती बल्कि यह जीवन जीने की कला भी सिखाती है l
अतिथि रामशरण पूर्व अध्यापक एच ए वी इंटर कालिज ने अपने संबोधन में बताया कि शिक्षक वह साधन है जिसके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के मध्य पुल बनाने का कार्य करते हैं।यदि हमें दो संस्कृतियों का बेहतर संबंध बनाना है तो शिक्षक उसमें महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता हैl सम्मानित डॉ० वंदना जैन ने बताया कि शिक्षक छात्रों के जीवन में आने वाले संघर्षों का सामना करने के लिए उनको तैयार करते हैंl मंच द्वारा सम्मानित की गई शिक्षिका श्रीमति प्रियंका अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक दिवस मूलतः इस लिए मनाया जाता है ताकि हम अपने सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट सकें l
सम्मानित शिक्षक मौ० वजाहत शाह पूर्व अध्यापक व लेखक, समीक्षक ने कहा कि एक शिक्षक राष्ट्र के निर्माण में अतुल्य योगदान देता है और कोई भी राष्ट्र तभी सुरक्षित होता है जब उसके शिक्षक योग्य हो तथा कहा कि शिक्षकों का योगदान ही है जो आज हमारा देश तेजी से सफलता के मार्ग पर अग्रसर है l सम्मानित शिक्षिका श्रीमति मीनू शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि आज हमारा देश जिस मुकाम पर है बिना शिक्षकों के हम यहां तक नहीं पहुंच सकते थे l सम्मानित शिक्षक संजीव कुमार ने अपने सम्मान के लिए मंच का आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों व सम्मानित शिक्षको का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में मंच संस्थापक अरुण अग्रवाल ने बताया कि शिक्षक अपने शिष्य के जीवन के साथ-साथ उसके चरित्र निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कहा जाता है कि मनुष्य की सबसे पहले गुरु उसकी मां होती है जो अपने बच्चों को जन्म देने के साथ साथ उनका पालन करती है जबकि शिक्षक उनको ज्ञान व शिष्टाचार सिखाता है l और ये सत्य है कि गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा ll गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः ll
गुरु जीवन प्रदान करने के साथ-साथ जीवन के आधार का ज्ञान भी देता है l शिक्षक ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करता है l मानव कल्याण मंच के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि आज के दौर में शिक्षको का अध्यापन कार्य बहुत चुनौती भरा हो गया है l चुनौती के इस समय में भी शिक्षक अपना कार्य मेहनत व लगन के साथ कर रहे हैं और इसके लिए सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं l मंच अध्यक्ष सुशील कर्णवाल ने वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला l
कार्यक्रम में श्रीमति शशि गुगलानी, अध्यक्षा श्रीमति अनीता बंसल मंच पर उपस्थित रही l कार्यक्रम का संचालन श्रीमति पूजा छाबड़ा ने किया l कार्यक्रम में महासचिव राजू सैनी कोषाध्यक्ष सुनील बंसल, प्रमोद मित्तल, नरेंद्र बंसल, राजकुमार जाटव, जितेंद्र कश्यप, लोकेश वत्स एडवोकेट, अमन गोयल, पंकज गुप्ता, चंद्र प्रकाश गाबा ,यश बंसल, अमित गर्ग बिट्टू, रविंद्र कश्यप एडवोकेट, अजय बंसल, तनुराज वर्मा मैनेजर Doon Hills Academy, अश्विन गर्ग पत्रकार, मयूर गर्ग, श्रीमती अलका अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षा प्रतिभा जैन पूजा बंसल, मोनिका टांक , श्रीमति सीमा, श्रीमति बीना, श्रीमति सुजाता, कोषाध्यक्ष ममता वर्मा, अंजलि त्यागी, चांदनी गर्ग आदि उपस्थित रहे। रिपोर्टर – महताब आज़ाद



