देश-विदेश

जन कल्याण मंच के कार्यालय मौ0 कास्थवाड़ा पर एक कार्यक्रम किया गया

utkarshexpress.com देवबंद – उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यालय मौ0 कास्थवाड़ा पर एक कार्यक्रम किया गया जिसमें हर वर्ष की भांति छोटे बच्चे 4 साल से 12 साल तक के बच्चों को जर्सी, स्वेटर, जरकिन, एवं महिलाओं को कार्डिगन, साल भेंट किये मंच की अध्यक्षता डॉ कल्याण सिंह व संचालन हाजी हनीफ ने किया चौ ओमपाल सिंह ने कहा कि हार्ड कापणे वाली ठंड पड़ रही है ऐसे में जरूर बंद वह असाय बच्चों एवं बड़ों को की सेवा सबको चाहिए नर सेवा ही नारायण सेवा है इससे बड़ी सिवा कुछ हो नहीं सकती अपनी समर्थ के हिसाब से लोगों की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर रहतु त्यागी, अग्रेश पवार ,विजय बजाज, शिवकुमार कश्यप ,मा हनीफ, डॉ कल्याण सिंह, श्रीमती रेखा चेयरमैन जयपाल धीमान, मोहसिन,अमिता शर्मा खेमकण कश्यप ,वाजिद अली ,सुखबीर कश्यप ,मनोज धीमान ,श्रीकांत, बबली जाटव ,श्रीमती चंदौ , हारिश मलिक यदि काफी संख्या में मंच सदस्य रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button