उत्तराखण्ड
हिन्दी साहित्य समिति की ओर से किये गए विविध साहित्यिक आयोजन

utkarshexpress.com देहरादून – हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में विविध साहित्यिक आयोजनों में सम्मिलित होकर शुभ दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।
“हिंदी साहित्य समिति” की ओर से सारस्वत समारोह समिति भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधा रानी पांडेय, डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल, आदरणीय असीम शुक्ल एवं डॉ. राम विनय सिंह विद्वान वक्ताओं के प्रेरक विचार सुनना अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं स्मरणीय अनुभव रहा।
इसके उपरांत माननीय रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी (पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान में हरिद्वार से लोकसभा सांसद) द्वारा उनके लेखक गाँव में हिंदी दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
यहाँ कविताओं और विचारो की अविरल धारा प्रवाहित हुई, जिसने वातावरण को ज्ञान, साहित्य और रस से सराबोर कर दिया।




